scorecardresearch
 

पढ़ाई पूरी करने के बाद भी फ्रांस में ठहर सकते हैं भारतीय स्टूडेंट्स

भारतीय स्टूडेंट्स फ्रांस में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वहां अपने रहने की अवधि को बढ़ा सकते हैं और फ्रांसिसी स्टूडेंट्स भी भारत में ऐसा कर सकते हैं.

Advertisement
X
Students
Students

भारतीय स्टूडेंट्स फ्रांस में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वहां अपने रहने की अवधि को बढ़ा सकते हैं और फ्रांसिसी स्टूडेंट्स भी भारत में ऐसा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच एक समझौता होने के बाद ऐसा संभव हो सका है.

Advertisement

दोनों देशों के बीच एक ऐसी नई योजना पर सहमति बनी है, जो कि भारतीय स्टूडेंट्स को फ्रांस में और फ्रांसिसी स्टूडेंट्स को भारत में 24 महीने की अवधि तक रूकने की अनुमति देती है.

यह योजना 250 फ्रांसिसी स्टूडेंट्स के लिए 12 महीने का भारतीय वीजा देने का प्रस्ताव देती है, जिसे एक बार 12 महीने के लिए नवीकृत किया जा सकता है. इसके साथ ही यह योजना भारतीय स्टूडेंट्स के लिए 12 महीने के ‘द्वितीय आवास परमिट’ का प्रस्ताव देती है, जो कि उन्हें पहले से दिए गए 12 महीने की अवधि के बाद दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद जारी साझा बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच बढ़ते आदान-प्रदान पर अपनी संतुष्टि जाहिर की है और वे फ्रांस में पढ़ने वाले भारतीय स्टूडेंट्स और भारत में पढ़ने वाले फ्रांसिसी स्टूडंट्स की संख्या को बढ़ाने के लिए कदम उठाने पर सहमत हुए हैं.
-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement