भारतीय स्टूडेंट्स फ्रांस में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वहां अपने रहने की अवधि को बढ़ा सकते हैं और फ्रांसिसी स्टूडेंट्स भी भारत में ऐसा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच एक समझौता होने के बाद ऐसा संभव हो सका है.
दोनों देशों के बीच एक ऐसी नई योजना पर सहमति बनी है, जो कि भारतीय स्टूडेंट्स को फ्रांस में और फ्रांसिसी स्टूडेंट्स को भारत में 24 महीने की अवधि तक रूकने की अनुमति देती है.
यह योजना 250 फ्रांसिसी स्टूडेंट्स के लिए 12 महीने का भारतीय वीजा देने का प्रस्ताव देती है, जिसे एक बार 12 महीने के लिए नवीकृत किया जा सकता है. इसके साथ ही यह योजना भारतीय स्टूडेंट्स के लिए 12 महीने के ‘द्वितीय आवास परमिट’ का प्रस्ताव देती है, जो कि उन्हें पहले से दिए गए 12 महीने की अवधि के बाद दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद जारी साझा बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच बढ़ते आदान-प्रदान पर अपनी संतुष्टि जाहिर की है और वे फ्रांस में पढ़ने वाले भारतीय स्टूडेंट्स और भारत में पढ़ने वाले फ्रांसिसी स्टूडंट्स की संख्या को बढ़ाने के लिए कदम उठाने पर सहमत हुए हैं.
-इनपुट भाषा