नौकरी चाहने वालों के अच्छे दिन आ रहे हैं, कम से कम देश के बिजनेस स्कूलों में बड़ी-बड़ी कंपनियों की भीड़ देखकर तो ऐसा ही लगता है. एक आर्थिक पत्र ने खबर दी है कि देश के बड़े बी स्कूलों में हायरिंग 36.5 प्रतिशत तक बढ़ गई है.
पत्र ने इस बाबत एक सर्वेक्षण किया, जिससे पता चला कि रोजगार देने वाली देश की बड़ी कंपनियों ने 21 टॉप बी स्कूलों में कुल 774 छात्रों का चयन किया. पिछले साल महज 567 छात्रों को रोजगार मिला था. इस साल पिछले दो सालों की तुलना में कहीं बेहतर प्लेसमेंट हो रहा है. कई कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छात्रों को नौकरियां दीं.
कॉगिन्जेंट और आईसीआईसीआई बैंक ने सौ-सौ एमबीए को नौकरी के ऑफर दिए. आईएएम कलकत्ता के सचिव पार्थसारथी ने कहा कि इस साल प्लेसमेंट देश की आर्थिक स्थिति में सुधार के कारण बेहतर है. इस बार इंटरनेशनल कंपनियां, बड़ी तादाद में रोजगार दे रही हैं.
लगातार दूसरी बार कॉग्निजेंट ने रोजगार देने के मामले में अपना सर्वोच्च स्थान बनाए रखा है. आईसीआईसीआई बैंक भी उसके साथ है. उनके अलावा डेलॉयट और एक्सेंचर भी बड़े पैमाने पर हायरिंग कर रहे हैं. इस बार ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट और अंतर्राष्ट्रीय कंपनी ऐमेज़ॉन ने बड़े पैमाने पर हायरिंग शुरू की है. पहली बार दोनों सबसे बड़े दस नियोक्ताओं में शामिल हो गए हैं. दोनों ने इस बार 49-49 एमबीए को नौकरियां दी हैं.
हालांकि इन कंपनियों ने छात्रों की सैलरी के बारे में कुछ नहीं बताया लेकिन पता चला है कि ऐमेजॉन ने 15 से 29 लाख रुपये सालाना की रेंज में सैलरी ऑफर की है. इसी तरह फ्लिपकार्ट ने 13 से 21 लाख रुपये सालाना की सैलरी ऑफर की है. यह उम्मीदवार की योग्यता पर निर्भर है. ऐमेजॉन ने तीन बड़े आईआईएम-अहमदाबाद, बेंगलुरु और कलकत्ता में ज्यादा हायरिंग की. इस बार यह पहला मौका है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बड़े पैमाने पर कैंपस हायरिंग की है.
एचसीएल एक साल बाद फिर से बड़े नियोक्ता के रूप में हाजिर है, लेकिन कैपजेमिनी इस बार टॉप टेन से बाहर है. इसी तरह भारती एयरटेल भी अब तक ठीक से नहीं पहुंची है.