भारत तिब्बत पुलिस सीमा बल में सब इंस्पेक्टरों (हिंदी ट्रांस्लेटर) के लिए 5 वैकेंसी निकली हैं, जिसमें 2 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
भारत तिब्बत पुलिस सीमा बल ने सब इस्पेक्टरों (हिंदी ट्रांस्लेटर) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त, 2014 है.
योग्यता: आवेदन करने के लिए मास्टर्स की डिग्री जरूरी है. मास्टर लेवल पर हिंदी या अंग्रेजी विषय जरूर होना चाहिए.
फीस: फॉर्म की फीस 50 रुपये है. उम्मीदवार 50 रुपये का सीआरपीएस टिकट फॉर्म के साथ संलग्न करें. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए कोई फीस नहीं है.
सलेक्शन प्रोसेस: भर्ती के दौरान उम्मीदवारों को लंबाई माप, दौड़, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), बॉयोमेट्रिक आईडेंटिफिकेशन टेस्ट से गुजरना होगा. टेस्ट के अलावा 200 अंकों की लिखित परीक्षा और 20 अंकों का इंटरव्यू भी होगा.
उम्र: उम्मीदवार की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा न हो. आयु की गणना 19 अगस्त 1984 से की जाएगी. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को उम्र में विशेष छूट दी जाएगी.
आवेदन तिथि: आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त, 2014 है. इस तिथि से पहले उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म इस पते पर भेजे : Inspector general(Eastern) Frontier, ITB Police, Sheela Complex, Vidhan Sabha Marg, Near Radio Station, Hazaratganj, Lucknow (UP) Pin code-226001.
सैलरी: 4600 रुपये के ग्रेड पे पर सैलरी 9,300-34800 रु. होगी.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार www.itbpolice.nic.in पर लॉग इन कर सकते है.