भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस ने अपने सीनियर मैनेजरों की सैलरी में भारी बढ़ोतरी कर दी है. वाइस प्रेसीडेंट लेवल पर यह बढ़ोतरी 4 से 5 करोड़ रुपये सालाना तक है. भारत में आज तक किसी भी कंपनी ने अपने यहां सैलरी में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की. इतना ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इतनी बड़ी हाइक कम ही होती है. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.
अब इस नई बढ़ोतरी के बाद कंपनी के एक्जीक्युटिव वाइस प्रेसीडेंट्स की सैलरी 6 करोड़ रुपये तक हो गई. पहले उन्हें 1.2 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये तक ही मिलते थे, यानी पांच गुना तक बढ़ोतरी. बताया जाता है कि कंपनी के नए सीईओ विशाल सिक्का ने कंपनी को जब से हाथ में लिया तब से उनके मन में था कि कर्मचारियों और एक्जीक्युटिव का मनोबल बढ़ाया जाए. पिछले दिनों कंपनी से काफी कर्मचारी और एक्जीक्युटिव नौकरी छोड़कर दूसरी कंपनियों में चले गए थे. अब कंपनी ने सैलरी इतनी बढ़ा दी है कि शायद ही कोई नौकरी छोड़कर दूसरी कंपनी में जाना चाहेगा.
विशाल सिक्का देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ हैं और उन्हें सालाना 30 करोड़ रुपये मिलते हैं. इंफोसिस कभी भी ज्यादा सैलरी देने के लिए जानी नहीं जाती थी. लेकिन अब सैलरी बढ़ाकर उसने एक नई चुनौती तो खड़ी की ही है, अपने कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ाया है. इंफोसिस का सालाना कारोबार 8.2 अरब डॉलर का है और उसने 12 वाइस प्रेसीडेंट को एक्जीक्युटिव वाइस प्रेसीडेंट बना दिया और उनकी सैलरी बढ़ाकर लगभग 6 करोड़ रुपये सालाना कर दी.