scorecardresearch
 

इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 12वीं पास के लिए नौकरियां

इंटेलिजेंस ब्यूरो में पर्सनल असिस्टेंट और जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II/टेक्नीकल के पद पर भर्तियां निकली हैं. पर्सनल असिस्टेंट के पद पर कुल 42 वैकेंसी निकली हैं. जबकि जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर 32 वैकेंसी निकली हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 2 जून, 2014 है.

Advertisement
X

इंटेलिजेंस ब्यूरो में पर्सनल असिस्टेंट और जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II/टेक्नीकल के पद पर भर्तियां निकली हैं. पर्सनल असिस्टेंट के पद पर कुल 42 वैकेंसी निकली हैं. जबकि जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर 32 वैकेंसी निकली हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 2 जून, 2014 है.

Advertisement

पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए 4600 रुपये के ग्रेड पे के साथ 9300-34800 रुपये का वेतनमान निर्धारित किया गया है. जूनियर इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड-II/टेक्नीकल के लिए 2400 रुपये के ग्रेड पे के साथ 5200-20200/ का वेतनमान तय किया गया है.

योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उसे स्टेनोग्राफी का भी ज्ञान होना चाहिए. शॉर्टहैंड का टेस्ट होगा. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उसके पास आईटीआई से प्राप्त दो वर्षीय डिप्लोमा (रेडियो टेक्नीशियन/कम्युनिकेशन/कंप्यूटर/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिकल) भी होना चाहिए.

उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 2 जून, 2014 से की जाएगी. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी गई है.

Advertisement

यूं होगा सेलेक्शन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्टेनोग्राफिक टेस्ट/स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें आवदेन
आप ऑनलाइन मोड से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन और इससे संबंधित अधिक जानकारी के आप http://www.mha.nic.in/ की वेबसाइट पर जा सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 2 जून, 2014 है. आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को 50 रुपये बतौर एप्लीकेशन फीस देने होंगे. एससी-एसटी और महिला उम्मीदवारों को ये फीस नहीं अदा करनी होगी.

Advertisement
Advertisement