अगर आप गृह मंत्रालय के तहत आने वाली इंटेलीजेंस ब्यूरो में नौकरी करने का ख्वाब देख रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर है. इंटेलीजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट के 532 पदों को भरने के लिए रिक्तियां जारी की हैं. इन पदों के लिए 2000 रुपये के ग्रेड पे के साथ 5200-20200 रुपये का वेतनमान तय है.
योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इंटेलीजेंस वर्क में अनुभव रखने वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा इस भर्ती में केवल वही युवा एप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 27 वर्ष से कम है. आयु की गणना 17 फरवरी, 2014 से की जाएगी. एससी व एसटी वर्ग से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को आयु में 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी.
उम्मीदवार को उस जगह की स्थानीय भाषा आनी चाहिए जिस एसआईबी/सेंटर के लिए वह एप्लाई कर रहा है. उसे वह भाषा पढ़ना, लिखना और बोलनी आनी चाहिए.
कैसे होगा सेलेक्शन
सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी जिसमें उनसे जीके, करंट अफेयर्स, एप्टीट्यूड, रीजनिंग, जनरल अरिथमैटिक और अंग्रेजी से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा पास करने के बाद स्थानीय भाषा और पर्सनेलिटी टेस्ट होगा. इन तीनों परीक्षाओं के अच्छा परफॉर्म करने वाले उम्मीदवारों का ही सेलेक्शन होगा.
कैसे करें आवदेन
उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से ही एप्लाई कर सकते हैं. आवेदन शुल्क के तहत उम्मीदवारों को 50 रुपये जमा कराने होंगे. एसबीआई बैंक में चलान भरकर ये फीस अदा की जा सकती है. महिला और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को ये शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2014 है. ऑनलाइन आवेदन के लिए आप गृह मंत्रालय की वेबसाइट ( http://www.rrcnr.org/ ) पर जा सकते हैं. आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें... https://www.onlinesubmit.in/mha4/Guidelines/Detail_advertisment_for_SA-2013.pdf