scorecardresearch
 

ऐसे करें तैयारी तो कर पाएंगे UPSC इंटरव्यू क्रैक

UPSC मेन एग्जाम की तैयारी के साथ ही साथ स्टूडेंट्स इंटरव्यू की तैयारी भी करनी जरूरी है क्योंकि रिजल्ट आने के बाद उनके पास काफी कम समय रहता है. जानिए 8 टिप्स जिनसे आप UPSC इंटरव्यू क्रैक कर सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

UPSC मेन एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण है.मेन एग्जाम की तैयारी के साथ ही साथ स्टूडेंट्स इंटरव्यू की तैयारी भी करनी जरूरी है क्योंकि रिजल्ट आने के बाद उनके पास काफी कम समय रहता है. जानिए 8 टिप्स जिनसे आप UPSC इंटरव्यू क्रैक कर सकते हैं.

Advertisement

स्माइल: स्माइल एक ऐसा एक्सप्रेशन है जिससे आप किसी पर अपना प्रभाव जमा सकते हैं. आप इंटरव्यू को एक काम की तरह न लें. इसे एक सामान्य डेली रूटीन की तरह लें और अपने चेहरे पर सामान्य मुस्कान बनाए रखें.

अपनी शैक्षणिक योग्यता बताएं: कभी भी अपने बारे में बात करते हुए शैक्षणिक योग्यता को न छोड़े. अपनी पढ़ाई और काम के बारे में जरुर बताएं.

संक्षेप में बोलें: समान्यत: किसी भी इंटरव्यू में अपना प्रोफाइल और अनुभव बताने को कहा जाता है. इस समय ज्यादातर उम्मीदवार बहुत ही लंबा-चौड़ा बोल जाते हैं. इन स्थितियों से बचें और सेलेक्टिव चीजें ही बोलें. इसके लिए आप अभी से तैयारी कर लें किं आपको अपने बारे में क्या बताना है और क्या नहीं.

अपनी इच्छा के बारे में बताएं: कभी भी अपने इच्छा को न छिपाएं. एक सवाल जो हमेशा आपसे पूछा जा सकता है, वो यह है कि आप इस प्रोफेशन में क्यों आना चाहते हैं, आपने पुरानी जॉब क्यों छोडी़? इन सवालों के जवाब के बारे में हमेशा तैयारी करके जाएं.

Advertisement

सीधी बात करें: कभी भी सामने वाले को अपनी बातों से घुमाने का प्रयास आपके लिए महंगा साबित हो सकता है, इसलिए हमेशा सीधी बात कहें. अपने प्रोजेक्ट, एजुकेशन के बारे में खुल कर बात करें.

लक्ष्य के बारे में क्लीयर रहें: इंटरव्यू में आपसे पूछा जा सकता है कि आपके जिंदगी और प्रोफेशन को लेकर लक्ष्य क्या है? इस मामले में आप असमंजस की स्थिति में न रहें. सारी बातें गंभीरता के साथ कहें.

अपने पद के बारे में जानें: आप जिस पद के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं उसके बारे में सारी जानकारी रखें ताकि वहां कोई दिक्कत न हो. रिक्रूटर उसी को रिक्रूट करेंगे, जिन्हें उनके काम और पद के बारे में पता है.

हमेशा नेचुरल रहें: कभी भी चेहरे पर कोई भी बनावटी भाव लाने की कोशिश न करें, इंटरव्यू में आपका बॉडी लैंग्वेज भी जज किया जाता है. इंटरव्यू खत्म होते वक्त भी स्माइल के साथ जाएं.

Advertisement
Advertisement