IPBS SO Recruitment 2020 Syllabus & Exam Pattern: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसपर उम्मीदवार 02 नवंबर से 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे ऑनलाइन एग्जाम का पैटर्न और सिलेबस की जानकारी कर लें ताकि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. IBPS प्रीलिम्स और मेन्स, दो स्टेप्स में परीक्षा लेता है तथा दोनों एग्जाम ऑनलाइन ही आयोजित किए जाते हैं. प्रीलिम्स एग्जाम का पैटर्न पदानुसार भर्ती के लिए अलग अलग है.
एग्जाम पैटर्न:
Law Officer तथा Rajbhasha Adhikari पदों के लिए प्रीलिम्स एग्जाम में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसे पूरा करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग लागू रहेगी. एग्जाम अंग्रेजी और हिंदी दोनो भाषाओं में होगा. दो घंटे के लंबे पेपर में बैंकिंग उद्योग के विशेष संदर्भ में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और रीजनिंग के सवाल होंगे. IT Officer, Agriculture Field Officer, HR/Personnel Officer तथा Marketing Officer पदों के लिए एग्जाम का पैटर्न वैसा ही रहेगा मगर जनरल अवेयरनेस के स्थान पर क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूट का एग्जाम होगा.
सिलेबस:
अंग्रेजी भाषा: एरर फाइंडिंग, वाक्यांश और मुहावरे, डायरेक्ट इंडायरेक्ट स्पीच, पर्यायवाची, विलोम, शब्द निर्माण, वर्तनी, एक्टिव - पैसिव वाइस.
करंट अफेयर्स और सामान्य जागरूकता: भारतीय बैंकिंग प्रणाली और इसका इतिहास, मौद्रिक नीतियां, RBI, SBI और अन्य बैंकों से संबंधित समाचार, भारतीय वित्तीय प्रणाली का अवलोकन, पूंजी और मुद्रा बाजार पर सरकारी योजनाएं.
रीजनिंग: कथन और निष्कर्ष, Syllogism, कथन और तर्क, कोडिंग-डिकोडिंग, रक्त संबंध, वर्णमाला परीक्षण, श्रृंखला परीक्षण, संख्या, विषम परीक्षा, सादृश्य, विविध परीक्षण.
गणित: अनुपात और अनुपात, व्यय, समय और कार्य, गति, दूरी और समय, ऊंचाई और दूरियां, लघुगणक, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, प्रतिशत, साझेदारी, घड़ियां, आयतन क्षेत्रफल, बार और ग्राफ़, लाइन चार्ट, टेबल्स, समीकरण, संभावना, त्रिकोणमिति, पाई चार्ट.
मेन्स एग्जाम में उम्मीदवारों से उस पोस्ट से संबंधित प्रोफेश्नल नॉलेज के सवाल पूछे जाएंगे जिसके लिए उन्होनें अप्लाई किया है. Rajbhasha Adhikari पद के 30-30 मिनट के ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दो एग्जाम होंगे. जिसके 60 नंबर होंगे जबकि अन्य पदों के लिए एक ही 60 नंबर का एग्जाम 45 मिनट के समय के लिए होगा. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी नोटिफिकेशन पर देख सकते हैं.
नोटिफिकेशन की पूरी जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-