scorecardresearch
 

बीच, मूवी हॉल, गेम्‍स रूम, बार और लजीज पकवान... ये ऑफिस है या होटल?

सिनेमा हॉल, गेम्‍स रूम, बीच, पार्क, बार और भी बहुत कुछ. यह कोई होटल या किसी अरबपति का आलीशान बंगला नहीं, बल्कि एक ऑफिस है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

सिनेमा हॉल, गेम्‍स रूम, बीच, पार्क, बार और भी बहुत कुछ. यह कोई होटल या किसी अरबपति का आलीशान बंगला नहीं, बल्कि एक ऑफिस है.

Advertisement

यहां बात हो रही है ऑनलाइन व्हीकल हायर फर्म 'रेंटलकार्स डॉटकॉम' के अॉफिस की, जो ब्रिटेन के मैनचेस्‍टर में है. इस ऑफिस में कर्मचारियों के ऐशोआराम का पूरा ख्याल रखा जाता है. आपको जानकार हैरानी होगी कि इस फर्म ने मेनचेस्टर के ऑफिस को मॉर्डन डे फन हाउस में बदलने के लिए करीब 1 अरब रुपए (2.7 मिलियन डॉलर) खर्च किए हैं.

ऑफिस में एक तरफ जहां कर्मचारियों के आराम फरमाने के लिए पूल टेबल, इंडोर बीच, इंडोर पार्क एरिया, मूवी थीम के मीटिंग रूम का इंतजाम है वहीं, मौजमस्ती के लिए ओपन एयर सिनेमा और गेम्स रूम भी है.

यही नहीं इस ऑफिस में कर्मचारियों की पेट पूजा का भी विशेष प्रबंध है. कर्मचारियों को यहां फ्री ब्रेकफॉस्ट तो मिलता ही है साथ ही यहां ऑल डे सलाद बार और इनर हाउस स्टारबक्स बार भी है, जहां पूरे दिन मुफ्त में ड्रिंक्स और कॉफी सर्व की जाती है.

Advertisement

ऑनलाइन कार हायर फर्म ने 38,000 स्कवेयर फीट के ऑफिस को मॉर्डन डे फन हाउस में तब्दील कर दिया है. यहां कर्मचारी एक बोरिंग मीटिंग रूम की जगह आर्टिफिशियल घास से बने इंडोर पार्क और 90 इंच के फ्लैट स्‍क्रीन टीवी का लुत्फ उठाते हैं.

इंडोर पार्क में कर्मचारियों के आराम के लिए लकड़ी की बेंच है तो सेंट्रल सिटिंग पोडियम भी है. काम के दौरान ब्रेक लेने वाले कर्मचारियों के लिए फन ब्रेक आउट रूम्स भी हैं. यही नहीं इस ऑफिस की खासियत है कि यहां का हर फ्लोर एक यूनिक थीम के आधार पर डिजाइन किया गया है.

Advertisement
Advertisement