ISRO Recruitment 2021 Notification: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन (ISRO) इसरो लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) ने भारी वाहन चालक, हल्के वाहन चालक, रसोइया, फायरमैन और कैटरिंग अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ISRO LPSC Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट lpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 06 सितंबर, 2021 है.
ISRO Recruitment 2021: जारी पदों का विवरण
भारी वाहन चालक: 02 पद
हल्के वाहन चालक: 02 पद
रसोइया: 01 पद
फायरमैन: 02 पद
कैटरिंग अटेंडेंट: 01 पद
कुल: 08 पद
एप्लिकेशन फॉर्म 24 अगस्त से उपलब्ध हो चुके हैं. इस भर्ती अभियान से कुल 8 रिक्त पद भरे जाने हैं. 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. अधिकतम आयुसीमा पदानुसार 25 वर्ष और 35 वर्ष निर्धारित है. उम्मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
चयनित उम्मीदवारों के लिए पदानुसार सैलरी भी अलग अलग है. कैटरिंग असिस्टेंट पद के लिए सैलरी 18,000 से 56,900 रुपये मासिक होगी जबकि अन्य सभी पदों के लिए सैलरी 19,000 से 63,200 रुपये मासिक तक होगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें