scorecardresearch
 

ISRO Recruitment 2021: JRF भर्ती के लिए होगा वॉक-इन इंटरव्यू, जानें कितनी होगी सैलरी

ISRO JRF Recruitment 2021: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, ISRO में 16 पदों पर भर्तियां निकली हैं. जेआरएफ की इन 16 रिक्तियों वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. इस भर्ती से जुड़ी डीटेल के लिए कैंडिडेट्स iirs.gov.in पर जा सकते हैं.

Advertisement
X
isro
isro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 31,000 रुपये प्रति माह मिलेगा वेतन
  • IIRS में आयोजित होगा वॉक-इन इंटरव्यू

ISRO Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, ISRO ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) की 16 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवारों को अक्टूबर, 2021 में वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. आवेदन के लिए जरूरी योग्यता, वेतन आदि की डिटेल्‍स आधिकारिक वेबसाइट iirs.gov.in पर चेक की जा सकती है.

Advertisement

ISRO भर्ती 2021 के लिए इंटरव्यू भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान, IIRS में आयोजित किए जाएंगे. प्रत्येक रिक्ति के लिए एक विशिष्ट पोस्ट कोड और आवश्यक योग्यता है. इंटरव्यू की तारीखें पोस्ट कोड के अनुसार तय की गई हैं. भर्ती होने वाले प्रत्येक रिसर्च फेलो को 31,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा.

भर्ती के लिए प्रत्येक रिक्ति के लिए आवश्यक योग्यताएं अलग अलग हैं. विस्‍तृत विज्ञापन पढ़ने के लिए आप यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

इसरो भर्ती 2021: इंटरव्यू शिड्यूल

JRF 66, JRF 68, JRF 70, JRF 71- अक्टूबर 22, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
JRF 67- अक्टूबर 25 और 26, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
JRF 69 और JRF 74- अक्टूबर 27, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
JRF 72 और JRF 73- अक्टूबर 28, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
JRF 75 और JRF 76- अक्टूबर 29, 2021 सुबह 8:30 बजे

Advertisement

वॉक-इन इंटरव्यू का पता- 

IIRS सेक्योरिटी रिसेप्शन, IIRSISRO/ DOS, 4 कालिदास रोड, देहरादून - 248001. साक्षात्कार के लिए जाते समय उम्मीदवारों को अपने अटैस्टेड डॉक्युमेंट्स और आवेदन पत्र की एक कॉपी ले जाना अनिवार्य है.

 

Advertisement
Advertisement