scorecardresearch
 

आईटी सेक्टर के लोग हर घंटे कमा रहे हैं 341.8 रुपये: रिपोर्ट

आईटी सेक्टर के लोग औसतन हर घंटे 341.8 रुपये कमा रहे हैं. यही वजह है कि भारत का आईटी सेक्टर सबसे फायदेमंद सेक्टर के रूप में उभरा है. इस सेक्टर के लोगों की सेलरी भारत के दूसरे सेक्टरों के मकाबले कहीं ज्यादा है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

आईटी सेक्टर के लोग औसतन हर घंटे 341.8 रुपये कमा रहे हैं. यही वजह है कि भारत का आईटी सेक्टर सबसे फायदेमंद सेक्टर के रूप में उभरा है. इस सेक्टर के लोगों की सेलरी भारत के दूसरे सेक्टरों के मकाबले कहीं ज्यादा है.

Advertisement

ये बात सामने आई है भारत के ऑनलाइन करियर और रिक्रूटमेंट सोल्यूशन प्रोवाइडर मॉन्स्टर इंडिया के प्रति घंटे कमाई के इंडेक्स की रिपोर्ट से. आईटी सेक्टर के बाद भारत में दूसरा स्थान फाइनांस सेक्टर का है, जहां पर लोगों की तनख्वाह औसतन 291 रुपये प्रति घंटा है.

मॉन्स्टर इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो एजुकेशन सेक्टर के प्रति घंटा सेलरी सबसे कम है. इस सेक्टर के लोग 186. 50 रुपये प्रति घंटा कमाते हैं.

यही नहीं महिलाओं की सेलरी को लेकर भी इस सेक्टर के नए पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है. रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा क्षेत्र में महिलाओं की संख्या अधिक है, पर इन्हें पुरुषों की तुलना में 18 फीसदी कम वेतन मिलता है. आईटी क्षेत्र में महिलाओं को 34 प्रतिशत कम वेतन मिलता है. वित्तीय क्षेत्र में यह अंतर 19 प्रतिशत का है. ऊंचे पदों पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. लेकिन वेतन नहीं बढ़ा है.

Advertisement

मॉन्स्टर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय मोदी का कहना है कि भारत विकास के नए मोड़ पर है. इससे लाखों लोगों को नौकरियां मिलेगीं. इस रिपोर्ट में 8 सेक्टर की सेलरी को शामिल किया गया है.

सर्वे के मुताबिक सेलरी क्रमश: आईटी 341.8, फाइनेंस 291.0, कंस्ट्रक्शन 259.8, मैन्युफैक्चरिंग 230.9, ट्रांसपोर्ट 230.9, हेल्थकेयर 215.6, कानून 215.6, शिक्षा 186.5 है.

Advertisement
Advertisement