ITBP Constable GD Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (Constable GD) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां देखें और 02 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर दें.
उम्मीदवारों की भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जाएगी. ITBP में ग्रुप C के 64 नॉन-गजेटेड पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कैंडिडेट्स भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. आयु सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा.
योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इन परीक्षणों में पास होने वाले उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित होने के पात्र होंगे. उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए 10वीं के नंबरों के आधार पर मेरिट भी तैयार की जा सकती है.
पुरुष और महिला उम्मीदवार दोनों ही आवेदन के पात्र हैं. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 7th Pay Commission रिवाइज्ड पे-मैट्रिक्स के तहत 21,700 से लेकर 69,100 रुपये तक के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. अन्य सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें