भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके माध्यम से सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और असिस्टेंट कमांडेंट (इंजीनियर) पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पदों का विवरण
इस भर्ती में 390 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसमें सब-इंस्पेक्टर पद पर 17, हेड कांस्टेबल पद पर 155 और कांस्टेबल पद पर 218 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. वहीं इन पदों को आरक्षण के आधार पर विभाजित किया है.
DMRC, जोधपुर में वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
योग्यता
भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग की होनी आवश्यक है और कई पदों पर 12वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा और आवेदन फीस
इन पदों के लिए आईटीबीपी के नियमों के आधार पर तय किए गए हैं. इसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
गुजरात पुलिस: 6189 पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन
आवेदन करने की आखिरी तारीख
3 अक्टूबर 2018
आवेदन करने की शुरुआत
4 सितंबर 2018
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.