सीमा शुल्क आयुक्त (निवारक) ऑफिस, जामनगर में वैकेंसी हैं. ये वैकेंसी अलग-अलग पदों के लिए है. इच्छुक उम्मीदवार 7 जुलाई, 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम
सीमैन, सीनियर डैक हैंड,
इंजिन ड्राइवर
इंजीनियर
ट्रेड्समैन
पदों की संख्या : 58
उम्र सीमा: 25 से 35 साल
पे स्केल : प्रतिमाह 5,200 - 20,200 रुपए प्लस ग्रेड पे
चयन : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा औऱ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां देखें: jamnagarcustoms.gov.in/