scorecardresearch
 

जाट कोटा: सिविल सर्विस एग्जाम रिजल्ट में हो सकती है देरी

जिन कैंडिडेट्स ने 2014-15 का सिविल सर्विस एग्जाम दिया था उन्हें रिजल्ट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल जाट रिजर्वेशन मामले को लेकर रिजल्ट में देरी हो सकती है.

Advertisement
X
UPSC
UPSC

जिन कैंडिडेट्स ने 2014-15 का सिविल सर्विस (मेन) एग्जाम दिया था, उन्हें रिजल्ट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल जाट रिजर्वेशन मामले को लेकर रिजल्ट में देरी हो सकती है.

सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें

Advertisement

एक टीवी चैनल की खबरों के मुताबिक हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के जाट कोटे को रद्द करने के बाद यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन रिजल्ट में जाट कैंडिडेट्स को लेकर असमंजस की स्थिति में है. इसलिए कमीशन कोई फैसला नहीं कर पाया है. इस पूरे मामले में यूपीएससी ने केंद्रीय कानून मंत्री से सलाह भी मांगी है. 

यूपीएससी ने मैन एग्जाम का रिजल्ट एक सप्ताह पहले ही तैयार कर लिया था, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कमीशन को अब सरकार के स्पष्टीकरण की जरूरत है. यूपीएससी के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग के सीनियर अधिकारी का कहना है कि रिजल्ट में चयन किए गए जाट कैंडिडेट के कोटे को लेकर काफी तरह के सवाल हैं जिन पर सरकार द्वारा जल्द से जल्द स्पष्टीकरण की जरूरत है. 

सिविल सर्विस एग्जाम 23 अगस्त को

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के जाट कोटे को रद्द करने के बाद बृहस्पतिवार को जाट नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला. मोदी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार कोर्ट के फैसले की स्टडी कर रही है और इस मुद्दे का कानूनी ढांचे के तहत एक समाधान खोजने की कोशिश की जाएगी.

जनरल नॉलेज के लिए पढ़ें

जाट नेताओं ने प्रधानमंत्री से सुप्रीम कोर्ट के फैसले सहित अपने समुदाय से संबंधित कई विषयों पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से आग्रह किया वे 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को आगे बढ़ाने की अगुवाई करें.

Advertisement
Advertisement