scorecardresearch
 

JEE ADVANCED 2017 में रह गए हैं बस कुछ ही दिन, बचे हुए दिनों में ऐसे करें तैयारी

आपने JEE MAIN एग्जाम क्लियर कर लिया है तो अब इन Strategy के साथ करें JEE Advanced एग्जाम की तैयारी...

Advertisement
X
student
student

Joint Entrance Exam (JEE) Main क्लियर कर चुके छात्र अब एडवांड एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं. 21 मई को होने जा रही JEE Advanced Exam की तैयारी के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में तैयारी के लिए रणनीति तैयार करना जरूरी है. हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिनके जरिये बचे हुए कुछ दिनों में ही आप एडवांस एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह कर सकते हैं. पढ़ें कैसे...

Advertisement

दोहराएं सिलेबस
अब ये समय कोई नया टॉपिक उठाकर पढ़ने का नहीं है, बल्कि सारे जरूरी टॉपिक्स को पढ़ने का है. इसलिए उन सारे जरूरी टॉपिक्स का रीविजन करें, जो आप पढ़ चुके हैं.

DU में शुरू होने वाले हैं एडमिशन, जानें कैसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

समझें वक्त की कीमत
अंग्रेजी की कहावत है 'Nothing is worth more than this day'. आप समय की कीमत समझें. आज आप जो तैयारी पूरी जान से करेंगे उसका फायदा आपको आगे मिलेगा.

किसी भी एग्‍जाम में चाहिए 99% मार्क्स, तो ऐसे करें तैयारी

Target सेट करें
एक ही दिन में सब कुछ पढ़ लेना संभव नहीं है. इसलिए अपनी क्षमता के लिहाज से अपने लक्ष्य तय करें. 

Mock Test है जरूरी
आज से और अभी से ही Mock Test पेपर सोल्व करना शुरू कर दें और जानने की कोशिश करें कि आप कहां कमजोर पड़ रहे हैं.

Advertisement

अक्षय का स्‍टूडेंट्स के लिए पावरफुल मैसेज, कहा जो भाए वो करो

रणनीति बनाएं
इतने सारे पेपर सोल्व करने के बाद आप ये तो जान गए होंगे कि एग्जाम पैर्टन कैसा होगा. इसलिए दिमाग में ये Strategy लेकर तैयारी करें कि एग्जाम में कौन-सा और कैसा प्रश्न आसानी से जल्दी सोल्व कर पाएंगे.

ज्यादा तनाव न लें 
Exam की टेंशन तो होती है, लेकिन एग्जाम की टेंशन की वजह से खुद को स्ट्रेस में कतई ना डालें.


Advertisement
Advertisement