आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली JEE एडवांस्ड परीक्षा 27 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जो दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
B.Tech और B.Arch कोर्सेज में दाखिले के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने से पहले जेईई मेंस परीक्षा में सफल होना जरूरी है.
JEE एडवांस्ड 2020 के एडमिट कार्ड 21 सितंबर को जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार 27 सितंबर तक इसे डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं विदेशी उम्मीदवारों के लिए JEE एडवांस्ड 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए jeeadv.ac.in पर 17 सितंबर, 2020 या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर, 2020 है. वहीं अन्य उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस 2020 की आवेदन प्रक्रिया शनिवार, 12 सितंबर, 2020 से शुरू होगी.
जेईई एडवांस 2020, एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षण 27 सितंबर, 2020 को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाना है, जो कि सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और 2:30 से 5:30 बजे तक देश भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परिणाम 5 अक्टूबर, 2020 को घोषित किए जाएंगे.