scorecardresearch
 

JEE Advanced 2020: IIT में एडमिशन के लिए परीक्षा समाप्त, यहां पढ़ें अपडेट्स

जेईई एडवांस्ड 2020, एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा है जो 27 सितंबर, 2020 को दो शिफ्टों में आयोजित की जा रही है. यहां पढ़ें डिटेेल्स

Advertisement
X
 JEE ADVANCED EXAM 2020
JEE ADVANCED EXAM 2020

JEE Advanced 2020 LIVE: आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली JEE एडवांस्ड परीक्षा आज से आयोजित की जा रही है.ये परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. जो दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. बता दें, जिन छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा पास की है वह छात्र जेईई ए़डवांस्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. B.Tech और B.Arch कोर्सेज में दाखिले के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement


दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

जेईई एडवांस्ड 2020, एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा है जो 27 सितंबर, 2020 को दो शिफ्टों में आयोजित की जा रही है. जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और 2:30 से 5:30 बजे तक देश भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. परिणाम 5 अक्टूबर, 2020 को घोषित किए जाएंगे.

कितने परीक्षा केंद्रों पर हो रही है परीक्षा

जेईई-एडवांस्ड 2020 इस साल 222 शहरों और 1,000 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित  की जा रही है. केंद्र में भीड़भाड़ से बचने  के लिए पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं. परीक्षा केंद्र के पास भीड़ जमा न हो, इसके लिए छात्रों को रिपोर्टिंग का समय दिया गया है. इस साल  JEE एडवांस्ड के लिए उपस्थित होने वाले केवल 64% छात्र 2020 में परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं.

Advertisement

राज्य के 11 शहरों में फैले 72 केंद्रों में लगभग 30,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे. अकेले पटना में 15,000 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, कई छात्र परीक्षा से एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र शहर पहुंच गए थे.

कितने छात्र हो रहे हैं परीक्षा में शामिल


इस साल  कुल 8.58 लाख उम्मीदवारों ने जेईई-मेन्स परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए उपस्थित होने के योग्य है,. हालांकि, केवल 1.6 लाख उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था.

 

Advertisement
Advertisement