JEE Advanced 2020 LIVE: आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली JEE एडवांस्ड परीक्षा आज से आयोजित की गई. ये परीक्षा दो शिफ्ट में आोजित की गई थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा हो चुकी है. आइए ऐसे में जानते हैं कैसी रही परीक्षा, कैसे पूछे गए थे सवाल.
बता दें, B.Tech और B.Arch कोर्सेज में दाखिले के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. एक्सपर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर जेईई एडवांस्ड 2020 की पहली शिफ्ट की परीक्षा कठिन थी.
कुछ छात्रों ने कहा कि इस साल की परीक्षा 2019 के पेपर से अधिक कठिन थी, बाकी कुछ ने कहा, पेपर का स्तर मध्यम था.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार FIITJEE नोएडा के हेड रमेश बैटलिश ने कहा, पिछले साल की तुलना में पेपर आसान था, लेकिन उम्मीदवारों को मैथ्स का पेपर को सॉल्व करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा.
फिजिक्स का हिस्सा बहुत लंबा था, जबकि कैमिस्टी के प्रश्न सामान्य थे. कुल मिलाकर, 54 प्रश्न पिछले साल के समान ही थे. बता दें, इस साल IIT में प्रवेश के लिए कुल 1.60 लाख (1,60,831) उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था.
नेशनल एकेडमिक डायरेक्टर अजय कुमार शर्मा ने बताया, "फिजिक्स का पेपर थोड़ा कठिन था और लगभग सभी प्रश्न सिलेबस के अंदर से ही आए थे."
कैमिस्ट्री सेक्शन में पेपर आसान था और पूछे गए प्रश्न सिलेबस से ही आए थे. कार्बनिक और अकार्बनिक कैमिस्ट्री न की तुलना में भौतिक रसायन विज्ञान में प्रश्नों का प्रतिशत अधिक था. प्रश्न एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित थे.
मैथ्स को लेकर अजय ने कहा, "पेपर थोड़ा गणनात्मक और लंबा था, Algebra and Calculus portions पिछले साल का स्तर सामान्य था."
जेईई ए़डवांस्ड का परिणाम 5 अक्टूबर को जारी किया जाएगा और सीट आवंटन 8 अक्टूबर से शुरू होगा. काउंसलिंग ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) के माध्यम से की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने जेईई मेन क्लियर किया है या जेईई एडवांस्ड की परीक्षा पास करेंगे, वे josaa.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे. इस साल सात के बजाय छह काउंसलिंग राउंड होंगे.