JEE Advanced Admit Card 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन के लिए होने वाली JEE एडवांस्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें, जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 27 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जो दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और 2:30 से 5:30 बजे तक देश भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
बता दें कि B.Tech और B.Arch कोर्सेज में दाखिले के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने से पहले जेईई मेंस परीक्षा में सफल होना जरूरी है. बता दें, इस परीक्षा के परिणाम 5 अक्टूबर 2020 को जारी किए जाएंगे.
बता दें, इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT DELHI) की ओर से जेईई परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच 1 से 6 सितंबर तक किया गया था. हालांकि इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई थी, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला और परीक्षा का आयोजन तय तारीख पर ही किया गया था.
JEE Advanced Admit Card 2020: कैसे करें डाउनलोड
चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in. पर जाएं.
चरण 2: होम पेज पर ' Candidates may download their admit cards' पर क्लिक करें.
चरण 3: आपको एक नए पेज खुलेगा.
चरण 4: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
चरण 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
चरण 6: डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट लेना न भूलें.
(JEE Advanced का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)
IIT JEE एडवांस्ड का रिजल्ट 5 अक्टूबर को जारी किया जाएगा और सीट अलॉटमेंट 8 अक्टूबर से शुरू होगा. काउंसलिंग ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) के जरिए होगी.