ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN) 2020 परीक्षा का आयोजन आज से शुरू हो गया है. ये परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा कोरोना संकट के बीच आयोजित की जा रही है, ऐसे में सावधानियों का ध्यान रखा जा रहा है.
बता दें, छात्र लंबे समय से परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा लेने की अनुमति दे दी थी. वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि परीक्षा को स्थगित नहीं किया जा सकता.
आपको बता दें, छात्रों की सबसे बड़ी टेंशन यही थी कि कैसे परीक्षा केंद्र पर पहुंचा जाए. जहां कुछ राज्यों ने छात्रों को यातायात की सुविधा दी है वहीं कुछ छात्र बड़ी परेशानी से परीक्षा केंद्र पहुंचे हैं.
बिहार के छात्र पीयूष का कहना है कि परीक्षा केंद्र तक आने के लिए बस और ऑटो कुछ भी साधन नहीं मिले हैं. वहीं एनटीए अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक परीक्षा की शुरुआत से पहले और अंतिम शिफ्ट समाप्त होने के बाद, सभी सीटों को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा और कार्य स्टेशनों और कीबोर्ड को कीटाणुरहित कर दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार और परीक्षा हॉल के अंदर हर समय हैंड सैनिटाइटर उपलब्ध रहेंगे.
शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों और उनके अभिभावकों को यह भी आश्वस्त किया है कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि छात्रों को हर संभव सहायता दी जाएगी. बता दें कि जेईई की परीक्षा के लिए देशभर के करीब 11 लाख छात्रों ने आवेदन किया है.