JEE Main Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main result 2020 का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया. JEE MAIN 2020 परीक्षा में देशभर के 23 पुरुष उम्मीदवारों के साथ एक महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं, जिन्होंने इस परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, जिनका नाम तनुजा चक्कू है.आइए जानते हैं उनके बारे में.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तनुजा के पिता सरकारी स्कूल में एक शिक्षक हैं. वह तेलंगाना की रहने वाली हैं. तनुजा ने बताया, "ऐसा माना जाता है, लड़कियां जेईई मेंस परीक्षा में टॉप नहीं कर सकती, लेकिन लड़कियों के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं होता, लेकिन लड़कियां मेहनत करती है. उन्होंने आगे कहा, इस परीक्षा में लड़कियों को भी उच्च लक्ष्य हासिल करना चाहिए और 100 पर्सेटाइल स्कोर करना चाहिए.''
जनवरी सेशन में दी थी परीक्षा
तनुजा ने जेईई मेंस के जनवरी सेशन में शामिल हुई थी, जिसमें उन्होंने 99.995 पर्सेंटाइल हासिल किया था. जिसके बाद उन्होंने अप्रैल में होने वाली जेईई मेंस के लिए आवेदन किया.
हालांकि कोरोना वायरस के कारण अप्रैल में होने वाली परीक्षा का आयोजन सितंबर में 1 से 6 तारीख तक किया गया था.
कैसे की थी तैयारी
तनुजा ने बताया, लॉकडाउन मेरे लिए छुट्टियों के जैसा ही था, पहले मैं प्रतिदिन लगभग 12 घंटे पढ़ाई करती थी, लेकिन महामारी के दौरान 8-10 घंटे पढ़ाई करती. इसी दौरान मेरा पूरा फोकस पढ़ाई पर रहता. लॉकडाउन में खुद को शांत और खुश रखने के लिए वह भी शौक के रूप में पश्चिमी नृत्य का अभ्यास करतीं.
17 साल की तनुजा ने बताया जेईई मेंस के दौरान जेईई एडवांस्ड की तैयारी भी की, इस दौरान तैयारी का समय बांट लिया था. इसी के साथ सैंपल पेपर भी सॉल्व किए. सैंपल पेपर्स का प्रयास करने से मुझे प्रेरणा मिली और बार-बार लिखने से मुझे परीक्षा के दौरान और अधिक आत्मविश्वास मेरे अंदर जागा.
तनुजा ने कहा कि तैयारी के दौरान जो काम सबसे अच्छा होता है वह है खुद के तैयार किए गए नोट्स. ये आपको परीक्षा से कुछ दिन पहले काफी मदद करते हैं. अगर दिमाग में परीक्षा का कॉन्सेप्ट क्लियर है तो आप आसानी से परीक्षा क्लियर कर सकते हैं. तैयारी के दौरान मॉक टेस्ट देना जरूरी होता है, ये आपकी तैयारियों को और मजबूत बनाते हैं.
तनुजा ने बताया, वह वह आईआईटी-बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती है. “मुझे गणित पसंद है. मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई यहीं से करना चाहती हूं, क्योंकि मैंने सीनियर्स से सुना है ये यह सबसे अच्छा आईआईटी है.आपको बता दें, तनुजा की एक बहन भी है जो 13 सितंबर यानी कल होने वाली NEET की परीक्षा में शामिल होगी.