शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों और अभिभावकों को सरकार पर भरोसा करने और JEE MAIN 2020 परीक्षाओं में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया है.
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि जेईई मेंस 2020 परिणाम की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही परिणामों की घोषणा की जाएगी. बता दें, कोरोना संकट के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 1 सितंबर से 6 सितंबर, 2020 तक जेईई मेंस 2020 परीक्षा आयोजित की थी.
शिक्षा मंत्री निशंक ने इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी. छात्रों और अभिभावकों को धन्यवाद देने के साथ उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और अधिकारियों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का सुरक्षित संचालन करने के लिए धन्यवाद दिया है.
बता दें, एनटीए ने 8 लाख से अधिक छात्रों के लिए जेईई मेंस 2020 का आयोजन किया. परीक्षा कोरोना वायरस महामारी के बीच सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ हुआ.
रिपोर्ट्स के अनुसार, जेईई मेन 2020 का परिणाम 11 सितंबर, 2020 को आने की उम्मीद है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in और nta.nic.in पर परिणाम घोषित होने के बाद परिणाम देख सकते हैं.