scorecardresearch
 

JEE Main 2020: दो दिन बाद होगी परीक्षा, सेंटर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

1 से 6 सितंबर तक JEE MAIN परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जो परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह जान लें परीक्षा सेंटर पहुंचने से पहले किन बातों का ध्यान रखना है.

Advertisement
X
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE MAIN EXAM) की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. अब परीक्षा में 2 दिन बाकी हैं. जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह जान लें, परीक्षा से एक दिन पहले खुद को व्यवस्थित करना महत्वपूर्ण है. परीक्षा का आयोजन कोरोना वायरस महामारी के बीच किया जा रहा है. ऐसे में परीक्षा केंद्र में जाने से पहले इन 5 बातों का रखना जरूरी है.

Advertisement

1. कोरोना संकट के दौरान छात्रों की भीड़ एक साथ परीक्षा केंद्र पर जमा न हो जाएं, इससे बचने के लिए रिपोर्टिंग स्लॉट दिए जाएंगे. वहीं छात्र रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.

2. अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज ले जाएं. अपने जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड को ले जाना सुनिश्चित करें और निर्देशों का पालन करें.

3. परीक्षा से एक दिन पहले कुछ भी नया अध्ययन करने से बचें. अपने दिमाग को शांत रखें.

4.  कोरोना वायरस के कारण परीक्षा को कई बार टाला गया है. ऐसे में जो छात्र परीक्षा को लेकर नर्वस हैं, वह अपना आत्मविश्वास बनाएं रखें.

5. परीक्षा से एक दिन पहले छात्र 6 से 7 घंटे की नींद जरूर लें.

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को मिलेगी ये सुविधाएं

Advertisement

- परीक्षार्थियों को छात्रों को मास्क और ग्लव्स, हैंड सैनिटाइजर दिए जाएंगे.

- एक साथ छात्रों की भीड़ परीक्षा केंद्र के बाहर जमा न हो जाए, इसके लिए  परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग स्लॉट दिया जाएगा.

- परीक्षार्थियों को पीने के लिए पारदर्शी बोतल लानी होगी. सेंटर से पानी नहीं मिलेगा. इसी के साथ धातु की कोई वस्तु पर पाबंदी है. नकल रोकने के लिए मेटल डिटेक्टर से बिना छुए जांच होगी.

- परीक्षा केंद्र की दीवारों, टेबल-कुर्सी, कंप्यूटर, पंखों को परीक्षा शुरू होने से पहले सैनिटाइज किया जाएगा. पहली बार लाउडस्पीकर का प्रयोग होगा ताकि दूर से ही परीक्षा से जुड़ी जानकारियां समझाई जा सकें. परीक्षा केंद्र में ब्लूटूथ, वाई-फाई की जांच होगी. इसके बाद एनटीए जैमर का प्रयोग करेगा.

- परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को अंगूठे का निशान नहीं लगाना होगा. उनकी पहचान हस्ताक्षर और लिखावट से होगी. सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को दूर-दूर बैठाया जाएगा. पहले एक कमरे में 25 परीक्षार्थी बैठते थे. अब 12 को बैठाया जाएगा.

- सभी स्टाफ सदस्यों और उम्मीदवारों की चेंकिंग थर्मल स्क्रीनिंग से की जाएगी. अगर किसी भी कर्मचारी और उम्मीदवार का तापमान सामान्य तापमान से ऊपर देखा जाता है, वह अलग कमरे में परीक्षा देगा.

 

Advertisement
Advertisement