scorecardresearch
 

JEE Main Paper Analysis: समाप्त हुई परीक्षा, जानें- कैसा रहा लास्ट पेपर

JEE Main 2020: जेईई मेंस की परीक्षा समाप्त हो गई है. ये परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक चली. आइए जानते हैं कैसा रहा लास्ट पेपर. यहां पढ़ें एनालिसिस.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

JEE MAINS 2020: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2020) परीक्षा का आज आखिरी दिन था. इस परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर तक किया गया है. ऐसे में जानते हैं आज की परीक्षा कैसी रही.

Advertisement

कोरोना वायरस के दौरान परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों ने बताया कि पेपर मुश्किल नहीं था, लेकिन काफी लंबा था, जिसे सॉल्व करने में काफी समय गया.

पेपर 1 परीक्षा में बैठने वाले छात्र ने बताया कि पेपर में न्यूमेरिकल भाग काफी ट्रिकी था. इसी के साथ नोएडा के FIITJEE ने बताया कि पेपर का स्तर मध्यम था, लेकिन मैथ में न्यूमेरिकल भाग और फिजिक्स भाग काफी लंबा था. वहीं प्रश्न ज्यादातर NCERT सिलेबस पर आधारित थे.

नेशल अकेडमिक डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) आकाश (AESL) अजय कुमार शर्मा के अनुसार, पूरा पेपर काफी संतुलित था. कक्षा 11वीं के सिलेबस की तुलना में कक्षा 12वीं के सिलेबस पर आधारित प्रश्न अधिक थे. वहीं फिजिक्स केमिस्ट्री की तुलना में गणित का पेपर काफी लंबा था.

एक अन्य उम्मीदवार मोनालिसा सेन ने कहा, 'पहले दिन के पेपर में कक्षा 11वीं का सिलेबस शामिल था, जबकि लास्ट दिन कक्षा 12वीं के सिलेबस में से ज्यादा प्रश्न पूछे गए थे. पेपर मध्यम था और लगभग 90 कट-ऑफ की उम्मीद की जा सकती थी.

Advertisement

बता दें कि जेईई की परीक्षा के लिए 8.67 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था. अब 7 सितंबर को आंसर की जारी हो सकती है. इसी के साथ परिणाम 11 सितंबर को जारी किए जाने की उम्मीद है.

 

Advertisement
Advertisement