राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार रात जेईई मेंस का रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है. परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद, NTA ने जेईई एडवांस्ड 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए कट ऑफ भी जारी कर दी है.
केवल वे छात्र जिन्होंने जेईई मेन 2020 परीक्षा को क्लियर किया है, उन्हें जेईई एडवांस्ड 2020 प्रवेश के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी.
इस साल सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ बढ़ा दिया गया है जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए कट ऑफ प्रतिशत - आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और व्यक्तियों के लिए विकलांगता (PwD) को कम कर दिया है.
जेईई मेन 2020 प्रवेश परीक्षा पास करने वाले शीर्ष 2.5 लाख छात्र जेईई एडवांस 2020 के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे. जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी.
यहां देखें कटऑफ
सामान्य रैंक (CRL) / सामान्य श्रेणी- 90.3765335
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) - 70.2435518
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) - 72.8887969
अनुसूचित जाति (SC) - 50.1760245
अनुसूचित जनजाति (ST) - 39.0696101
डिसेबिलिटी (PwD) - 0.0618524
बता दें, जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर के बीच किया गया था. कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से छात्र परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला और परीक्षा तय की गई तारीखों पर ही आयोजित की गई.
इस साल, जेईई मेन 2020 परीक्षा के लिए 8.35 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 6.3 लाख उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए. जेईई मेन का दूसरा सत्र हर साल अप्रैल में आयोजित किया जाता है. हालांकि, इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी और सितंबर में आयोजित की गई.