अगर आप एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) ने 518 पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 9 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी नीचे दी गई है.
पदों क विवरण
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एक्साइज कांस्टेबल (JECCE) के 518 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जिसमें जनरल- 264, sc-138, ST-50 पदों पर भर्ती होनी है. अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हो.
यहां SSC ने निकाली बंपर भर्ती, 10वीं-12वीं पास भी करें अप्लाई
उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए.
आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी के लिए 800 रुपये और SC/ ST/ और झारखंड के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये फीस है.
अंतिम तारीख
इन पदों पर आवेदन 26 दिसंबर को शुरू हो चुके हैं. उम्मीदवार 9 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. फीस भरने की आखिरी तारीख 13 फरवरी है.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षण के साथ शारीरिक परीक्षण के आधार पर भी होगा.
दिल्ली: MCD में कई पदों पर भर्ती, सीधे इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन
पे-स्केल5200 से 20200 रुपये.
कैसे करना होगा आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
नोट: उम्र सीमा, फीस और वैकेंसी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें, इस लिंक पर क्लिक करें.