scorecardresearch
 

JIPMER में क्लर्क, स्टेनो, एमटीएस समेत 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों में एलडीसी, स्टेनोग्राफर, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) समेत कई पोस्ट शामिल हैं.

Advertisement
X
सरकारी इंस्टीट्यूट में नौकरी पाने का मौका
सरकारी इंस्टीट्यूट में नौकरी पाने का मौका

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों में एलडीसी, स्टेनोग्राफर, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) समेत कई पोस्ट शामिल हैं.

Advertisement

लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) - 36 पद
इस पद को लेकर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी है. आयु सीमा 30 वर्ष है. स्किल्स की बात करें तो आवेदक की अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी जरूरी है. तय मानकों के अनुसार अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार से टाइपिंग आना अनिवार्य है. इस पद के लिए 1900 रुपये ग्रेड पे के साथ 5200-20200 रुपये का वेतनमान तय किया गया है.

स्टेनोग्राफर ग्रेड - II- 07 पद
मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं पास युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके अलावा इस पद के लिए कुछ टाइपिंग स्किल्स होना भी जरूरी है. वह है -
डिक्टेटशन: 10 minutes @ 80 w.p.m
ट्रांसक्रिप्शन: 65 mts. (Eng) / 75 mts (Hindi) (On Manual Typewriter) या
50 mts. (Eng) / 65 mts (Hindi) (On computer)
इस पोस्ट के लिए 2400 रुपये ग्रेड पे के साथ 5200-20200 रुपये का वेतनमान तय किया गया है.

Advertisement

एलडीसी और स्टेनोग्राफर के लिए सेलेक्शन प्रक्रिया
सबसे पहले लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परिक्षा में अच्छी परफॉर्मेंस करने वालों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद दोनों परीक्षाओं में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी. ध्यान रहे इन दोंनों पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होगा.

10वीं पास के लिए भी अवसर
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 268 पद
10वीं पास/आईटीआई पास या समकक्ष इस पद के लिए आवदेन कर सकता है. इस पद के लिए 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के युवा ही एप्लाइ कर सकते हैं. आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी गई है. इस पद के लिए 1800 रुपये ग्रेड पे के साथ 5200-20200 रुपये का वेतनमान तय किया गया है. इस पद पर सेलेक्शन के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा होगी. उसी के आधार पर बनी मेरिट से उम्मीदवारों को चयन होगा.


कैसे करें आवेदन और अंतिम तिथि
एलडीसी, स्टेनोग्राफर और एमटीएस तीनों पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही एप्लाई किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2014 है. परीक्षा की तारीख 9 फरवरी तय की गई है जो कि बाद में आवश्यकता पड़ने पर बदली भी जा सकती है. आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए आप पांडिचेरी स्थित इस इस्टीट्यूट की वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करें... http://jipmer.edu.in/announcements/recruitment-to-various-groups-bc-category-of-posts/

Advertisement

कई मेडिकल संबंधी पदों पर भी निकली हैं भर्तियां
स्टेनोग्राफर, एलडीसी, मल्टी टास्किंग स्टाफ के अलावा अन्य कई पदों पर भी रिक्तियां निकाली गई हैं जैसे एक्सरे टेक्सनीशियन (10 पद), जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट (4 पद), फार्मसिस्ट (16 पद), ऑर्थोप्टिस्ट/रीफ्रेक्शनिस्ट (3 पद), पब्लिक हेल्थ नर्स (8 पद), मेडिकल सोशल वर्कर (9 पद), फार्मासोलॉजिकल एनालिस्ट (1 पद), जूनियर डायटीशियन (6 पद), यूआरओ टेक्ननीशियन (4 पद), एनेस्थीसिया (2पद). इन पदों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

रेलवे में निकली 5000 से ज्यादा भर्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2014

Advertisement
Advertisement