JKPSC CSE Main Exam 2021: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग में सिविल सर्विस एजाम के तहत 187 पदों पर भर्ती की जानी है. JKPSC सिविल सर्विस मेन एग्जाम 14 फरवरी, 2022 को आयोजित किया जाना है. इसके लिए आवेदन करने का प्रोसेस आज 30 नवंबर, 2021 से शुरू हो रहा है. पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन पूरा करने की लास्ट डेट 20 दिसंबर है. एप्लिकेशन विंडो बंद होने के बाद, उम्मीदवार अपने आवेदनों में संशोधन भी कर सकेंगे. मेन एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाएगा.
JKPSC CCE Main 2021: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करें.
स्टेप 3: मेन एग्जाम एप्लिककेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपनी फोटो अपलोड करें और पोस्ट सेलेक्ट करें.
स्टेप 5: सभी मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6: भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क का भुगतान किए बिना उनके फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. जनरल कैटैगरी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित कैटेगरी के तहत आवेदन करने वालों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा. अन्य सभी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें