JKSSB recruitment 2022: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड, (JKSSB) ने 168 रिक्त पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च, 2022 है.
यह भर्ती अभियान चार विभागों यानी पशु और भेड़ पालन विभाग, गृह विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और एआरआई ट्रेनिंग्स में 168 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
JKSSB recruitment: ऐसे करे आवेदन
स्टेप 1: उम्मीदवार जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड, (JKSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गये अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज कर अपना फॉर्म भरें.
स्टेप 4: भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. उम्मीदवार आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें