JKSSB Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने कई विभागों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी विभागों में मिलाकर कुल 2311 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार JKSSB Patwari Recruitment 2021 के लिए 12 मई, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जिसे उम्मीदवार jkssb.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.
JKSSB Recruitment 2021: जरूरी डेट्स
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट: 12 अप्रैल 2021
ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्ट डेट: 12 मई 2021
सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक और अन्य योग्यताएं अलग-अलग हैं. उम्मीदवारों को संबंधित स्ट्रीम से ग्रेजुएट होने के साथ ही पदानुसार मांगी गई योग्यता भी पूरी करनी होगी. पटवारी पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को उर्दू का ज्ञान होना जरूरी है. अधिकतम आयुसीमा अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. उम्मीदवारों का चयन ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें