बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने सेविका व सहायिका के पद पर 416 भर्तियां निकाली हैं. इन पदों में से 193 पद आंगनबाड़ी सेविका और 223 आंगनबाड़ी सहायिका के हैं.
योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी.
सेविका पद के लिए 10वीं और सहायिका पद के लिए 7वीं पास होना जरूरी है. इन पदों पर सेलेक्शन 3 वर्ष के लिए किया जाएगा. उसके बाद कार्यकाल 3 वर्ष के लिए और बढ़ाया जाएगा. रिटायरमेंट की आयु 60 वर्ष है.
आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका का मानदेय समाज कल्याण विभाग, पटना, बिहार द्वारा निर्धारित दर पर देय होगा.
आवेदन करने और इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट http://www.patna.bih.nic.in/ पर लॉग इन करें. आवेदन पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसे जिला प्रोग्राम कार्यालय, आईसीडीएस, बिहार के पते पर भेजना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई, 2014 है.