सीमा सुरक्षा बल में कई पदों पर 317 वैकेंसी निकली हैं. रिक्त पदों में एएसआई (आरएम) के 41 पद, हेड कांस्टेबल (आरओ) के 269 पद, हेड कांस्टेबल (फीटर) के 7 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवार को आयु में 5 और ओबीसी उम्मीदवार को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु की गणना 7 जुलाई, 2014 से की जाएगी.
एएसआई (आरएम) पद के लिए उम्मीदवार 10वीं पास हो. उसके पास रेडियो ऐंड टीवी टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशंस या कंप्यूटर या इलेक्ट्रिकल या मैकनेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा हो. पीसीएम विषयों के साथ 50 न्यूनतम 50 फीसदी अंकों से 12वीं पास करने वाले युवा भी इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
हेड कांस्टेबल (आरओ व फिटर दोनों) पद के उम्मीदवार 10वीं पास हों. उनके पास संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई सर्टीफिकेट हो. या पीसीएम विषयों के साथ 12वीं पास हो.
आवेदन शुल्क के तौर पर उम्मीदवारों को 50 रुपये का पोस्टल ऑर्डर जमा कराना होगा. एससी-एसटी व महिला वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है.
यूं करें आवेदन
निर्धारित प्रारूप में भरकर उसे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएसएफ के संबंधित केंद्र पर भेजें. आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 7 जुलाई , 2014 है. आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप बीएसएफ की वेबसाइट http://www.bsf.nic.in/en/rectlinks.html पर जा सकते हैं.