कोल इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर 339 रिक्तियां निकली हैं. ये भर्तियां एनवायरनमेंट, फाइनेंस ऐंड अकाउंट्स, पर्सनल, सेल्स ऐंड मार्केटिंग, कम्युनिटी डेवलपमेंट और मैटिरियल मैनेजमेंट केटेगरी में निकली हैं.
मैनेजमेंट ट्रेनी (एनवायरनमेंट) - 72
मैनेजमेंट ट्रेनी (फाइनेंस) - 73
मैनेजमेंट ट्रेनी (पर्सनल) - 26
मैनेजमेंट ट्रेनी (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) - 31
मैनेजमेंट ट्रेनी (कम्युनिटी डेवलपमेंट) - 120
मैनेजमेंट ट्रेनी (मैटिरियल मैनेजमेंट) - 17
इन पदों के लिए केवल वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 30 साल से कम है. आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये बतौर एप्लीकेशन फीस देने होंगे. एससी-एसटी उम्मीदवारों को ये फीस नहीं देनी होगी.
सेलेक्शन एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार कोल इंडिया की वेबसाइट पर खुद को ऑनलाइन रजिस्टर करें. बैंक चालान भरकर ऑनलाइन आवेदन करें. इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रिंटआउट लेकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसे स्पीड पोस्ट से इस पते भर भजे - General Manager (Personnel/Recruitment) Coal India limited, 10 Netaji Subhas Road, Kolkata-700001
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल, 2014 है. प्रिटेड एप्लीकेशन पहुंचने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल, 2014 है. लिखित परीक्षा की तिथि 8 जून, 2014 है. अधिक जानकारी के लिए आप कोल इंडिया की वेबसाइट ( https://www.coalindia.in/ ) पर जा सकते हैं.