नैनीताल बैंक लिमिटेड (एनबीएल) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 जुलाई, 2014 से पहले अप्लाई कर सकते हैं.
चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 18 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. दूसरे साल के दौरान उन्हें 23 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. इसके बाद उन्हें प्रदर्शन के आधार बैंक सर्विस में ऑफिसर ग्रेड/स्केल-1 में डीआरओ रख लिया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार होगा.
आयु व शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 30 जून, 2014 से की जाएगी. एससी-एसटी उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी जाएगी.
उम्मीदवार का 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट व 55 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. एससी-एसटी उम्मीदवार को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
उसे कंप्यूटर, हिंदी व अंग्रेजी की जानकारी हो.
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को NEFT के जरिए 800 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करानी होगी. एससी-एसटी उम्मीदवार के लिए ये फीस 400 रुपये है.
अकाउंट डिटेल्स-
Beneficiary: The Nainital Bank Limited
Branch: Mall Road Branch, Nainital
Type of Account: Current Account
Account No. : 100214
IFC Code: NTBL0NAI001
यूं करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म वेबसाइट http://www.nainitalbank.co.in/ से डाउनलोड करें. उसे भरकर सेल्फ अटेस्टेड आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 जुलाई, 2014 से पहले इस पते पर भेजें -
The Vice President [HRM]
the Nainital Bank Limited
Head Office, Seven Oaks Building, Mallital
Nainital, Uttarakhand - 263 001
अधिक जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट http://www.nainitalbank.co.in/ पर लॉग इन करें.