scorecardresearch
 

IIT दिल्ली में जबर्दस्त प्री प्लेसमेंट ऑफर

देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रतिष्ठान आईआईटी, दिल्ली में इस साल जबर्दस्त प्री प्लेसमेंट ऑफर है. बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां के छात्रों को मोटी तनख्वाह के ऑफर दे रही हैं. यह खबर एक आर्थिक समाचार पत्र ने दी है.

Advertisement
X
IIT
IIT

देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रतिष्ठान आईआईटी, दिल्ली में इस साल जबर्दस्त प्री प्लेसमेंट ऑफर है. बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां के छात्रों को मोटी तनख्वाह के ऑफर दे रही हैं. यह खबर एक आर्थिक समाचार पत्र ने दी है.

Advertisement

पत्र के मुताबिक छह छात्रों को जिन्होंने कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैससंग में इंटरनशिप किया था, वहां जॉब ऑफर मिला है. उन्हें 92-92 लाख रुपए प्रति वर्ष का पैकेज ऑफर हुआ है. इसके अलवा तीन अन्य छात्रों को जिन्होंने डच बैंक में इंटरनशिप किया था, बड़ा ऑफर मिला है. इन बड़े ऑफर के बाद छात्रों को इस बार बेहतर प्लेसमेंट की उम्मीद हो रही है.

दिसंबर में यहां कंपनियां प्लेसमेंट ऑफर देंगी. आईआईटी-दिल्ली स्टूडेंट अफेयर्स काउंसिल के हेड अविनाश अग्रवाल ने कहा कि इस साल प्रति कंपनी ऑफर ज्यादा रहेगी क्योंकि इंटर्नशिप करने वालों को कहीं ज्यादा ऑफर मिले हैं. औपचारिक प्लेसमेंट सीजन के शुरू होने के पहले कुल प्री प्लेसमेंट ऑफर कहीं ज्यादा होंगे. वैसे यह जरूरी नहीं है कि ये उतने ही आकर्षक हों.

स्टूडेंट अफेयर्स के डीन एसके गुप्ता ने बताया कि वो कंपनियां जो टेक्निकल काम काज करती हैं, कोर कंपनियां कहलाती हैं और हम उन्हें पहले दिन बुलाते हैं. ये उतना पैसा नहीं देती हैं जितना कंसल्टेंसी और फाइनेंस कंपनियां देती हैं. बहुत से छात्र पैसे को देखकर उस ओर चले जाते हैं, कॉलेज ऐसा करने से उन्हें रोक नहीं सकता.

Advertisement

आईआईटी की कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा छात्र कोर कंपनियों में जाएं. आईआईटी दिल्ली प्सेलमेंट से जुड़ी सूचनाएं देने में दिलचस्पी नहीं रखता. गुप्ता ने कहा कि पैकेज या सीटीसी के आंकड़े भरमाने वाले होते हैं और छात्रों को दबाव में डाल देते हैं.

बड़े ऑफर के बावजूद बहुत से छात्र उन्हें नहीं स्वीकार करते. उनमें से कई अपना व्यवसाय करने के लिए चले जाते हैं. कई आईआईटी ने अपने यहां डेफर्ड प्सेसमेंट का प्रावधान रखा है. इससे छात्रों को यह फायदा होता है कि वे पहले अपने व्यवसाय में हाथ आजमा कर देखते हैं और अगर वहां सफलता नहीं मिली तो वे उस ऑफर को ले लेते हैं तथा उस कंपनी की नौकरी करने लग जाते हैं.

Advertisement
Advertisement