अगर आपने अभी- अभी नौकरी ज्वॉइन किया है और अगले हफ्ते ऑफिस की पार्टी होने वाली है. ऐसे में कंफ्यूज होना तो तय है. पहला सवाल...जाएं या नहीं. अगर जाएं तो क्या पहने. कैसे बर्ताव करें. किन खास बातों का रखें ख्याल. सवाल नए साथी बनाने का है और उन्हें इंप्रेस भी तो करना है. हम आपको बताते है कि ऑफिस पार्टी में आप कैसा व्यवहार रखें ताकि हर कोई आपसे इंप्रेस हो जाए.
रूल -1: टाइम पर रहें: अगर आप ऑफिस पार्टी में टाइम पर पहुंचेंगे तो इससे आपको सीनियर से बात करने का समय मिलेगा. ऑफिस में काम के दौरान ऐसा मौका शायद दी मिल पाता होगा. इसीलिए ऑफिस पार्टी में टाइम पर पहुंच कर आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.
रूल -2: आपे में रहें: अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि ओपन बार और मुफ्त शराब देखते ही उसपर टूट पड़ें. खुद पर संयम रखें और उतना ही पिएं जितना आपकी क्षमता है. अगर आप ज्यादा पीकर अपना आपा खोएंगे तो ऑफिस गॉसिप का शिकार होंगे.
रूल -3: एक दूसरे से मिलें: ऑफिस की पार्टियों में अकसर ऐसे लोगों से मुलाकात होती होगी जिन्हें आपने कभी ऑफिस में देखा नहीं होगा. सबसे घुलने-मिलने की कोशिश करें, क्या मालुम आगे कोई कभी काम आ जाए. अपने ग्रुप या अपने डिपार्टमेंट के लोगों के साथ केवल रहने से आपका इंप्रेशन खराब बनेगा.
रूल -4: बॉस की चापलूसी न करें: अगर आपको लगता है ऑफिस पार्टी एक ऐसा टाइम होता है जब आप बॉस से मीठी-मीठी बातें कर इंप्रेशन बना सकेंगे तो आप गलत हैं. ऐसी गलती बिल्कुल न करें. ध्यान रहे आपका बॉस आपसे ज्यादा स्मार्ट है और उन्हें समझने में देर नहीं लगेगी. इसके अलावा ऐसा करने से बॉस की नजर मे आपका इंप्रेशन निगेटिव बन सकता है.
रूल -5: डींग न मारें: ऐसा हो सकता है कि आपको हर फील्ड में काफी नॉलेज हो और आप अच्छी जानकारी रखते हों लेकिन कोई किसी बारे में किसी और से कुछ पूछ रहा हो या बातचीत कर रहा हो तो जबरदस्ती का ज्ञान न बांटें. आपके एक्सपर्ट कमेंट्स आपका इंप्रेशन खराब कर सकता है.
रूल -6: कपड़ों का चुनाव सही से करें: ऑफिस पार्टी में कपड़ों का चुनाव भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. लड़कियां खासकर ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़े न पहनें जो सबका अटेंशन आपकी ओर खींच लें. ज्यादा कैजुअल या ज्यादा फॉर्मल कपड़ें भी न पहनें. अगर कपड़ों के चुनाव में ज्यादा दुविधा हो रही हो तो ड्रेस-अप वैसा ही रखें जैसे आप आमतौर पर ऑफिस में करते हैं.
रूल -7: फ्लर्ट न करें: अगर आपका बिहेवियर फ्लर्ट करने वाला है तो खुद पर थोड़ा कंट्रोल रखें. आपके इस एटीट्यूड से लोग भले थोड़े देर के लिए एन्जॉय करें लेकिन बाद में आप ऑफिस गॉसिप के शिकार हो जाएंगे. अगर आपका ऑफिस में कोई क्रश है तो एप्रोच करने के लिए ऑफिस पार्टी का समय गलत साबित हो सकता है.
रूल -8: किसी एक के बारे में बातचीत करने से बचें: अगर आपको लगता है कि ऑफिस पार्टी बेस्ट टाइम होता है जब आप अपने किसी कलीग की बुराई कर सकेंगे और अपनी भड़ास निकाल कर बॉस की नजर में उसे खराब बनाने में सफल होंगे तो आप बिल्कुल गलत हैं. ऐसे समय में पॉजिटिव बात करें. अगर फिर भी नहीं समझ आ रहा कि क्या बात करें तो बस एन्जॉय करें.
रूल- 9: विवादित मु्द्दों से दूर रहें: ऑफिस पार्टी एक ऐसा समय होता है जब सभी मिलकर एन्जॉय करना चाहते हैं. ऐसे में पॉलिटिकल डिस्कशन शुरू कर मुड किरकिरा न करें.
रूल- 10: सभ्यता बनाएं रखें: ऑफिस पार्टी में सभ्यता बनाए रखना भी जरूरी है. अगर डांस पार्टी हो रही है तो ऐसा डांस न करें जिससे आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाएं और न ही ऐसे पेश आएं जैसे आप एन्जॉय नहीं कर रहे. सिंपल मुव्स लेते हुए डांस पार्टी का आनंद लें.
सौजन्य: NEWSFLICKS