अगर आप फाइनल ईयर में है तो जल्द ही आपके कॉलेज में प्लेसमेंट शुरू होने वाला होंगे. उम्मीद है कि आप तैयारी भी कर रहे होंगे. मनचाही नौकरी पाने के लिए इससे अच्छा मौका शायद ही मिले. कैंपस प्लेसमेंट में बेहतरीन कंपनियां तो आती हैं, साथ में सैलेरी पैकेज भी लुभावना होता है. पर यह वक्त हर स्टूडेंट के लिए दबाव भरा होता है. ऐसे में कई बार कंफ्यूजन भी पैदा होती है.
अगर आप कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी को लेकर कंफ्यूज हैं, तो इन टिप्स को पढ़कर आपकी सारी परेशानी दूर हो सकती है:
1. रेज्यूमे अपडेटेड रखें: किसी भी नौकरी के लिए पहला स्टेप होता है रिक्रूटर को अपना रेज्यूमे दिखाना. एक रिक्रूटर सबसे पहले रेज्यूमे देखता है फिर सवाल करता है. रेज्यूमे आपका इंप्रेशन बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है. इसलिए इंटरव्यू में जाने से पहले या रेज्यूमे भेजने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें और समय-समय पर अपडेट करते रहें. अपने रेज्यूमे को पढ़ कर जाएं.
2. ड्रेस कोड का ध्यान रखें: रेज्यूमे के बाद जो आपका इंप्रेशन बनाने में मदद करती है वो है आपका ड्रेस कोड. इंटरव्यू में जाने से पहले अपने ड्रेस कोड तो हल्के में न लें. किसी भी इंटरव्यू में फॉर्मल ड्रेस ज्यादा प्रिफर किए जाते हैं. कोशिश करें सफेद शर्ट और काली पैंट पहनें.
3. आई-कॉन्टैक्ट रखें: इंटरव्यू में सबसे अहम होता है आई-कॉन्टैक्ट रख कर बातें करना. इससे न सिर्फ अच्छा इंप्रेशन बनता है बल्कि रिक्रूटर को आपके कॉन्फिडेंस लेवल का भी पता चलता है. अभी से तैयारी में जुट जाएं और प्रैक्टिस करते रहें.
4. ग्रुप डिस्कशन की प्रैक्टिस करें: कई बार स्टूडेंट्स का सेलेक्शन डायरेक्ट इंटरव्यू पर होता है लेकिन कभी- कभी स्टूडेंट्स को ग्रुप डिस्कशन भी फेस करना पड़ता है. अगर आपको ग्रुप डिस्कशन से घबराहट होती है तो अपने दोस्तों के साथ मिलकर इसकी प्रैक्टिस करें. कोई भी एक टॉपिक उठा लें और उसपर अपने दोस्तों के साथ प्रैक्टिस करें. इससे न सिर्फ आपकी घबराहट दूर होगी बल्कि आत्मविश्वास बढ़ेगा.
5. पॉजिटिव एनर्जी: 'बी पॉजिटिव', जिसे आमतौर पर हम खुद को या दूसरों को अक्सर बोला करते हैं. कैंपस प्लेसमेंट में ज्यादातर रिक्रूटमेंट पॉजिटिव एनर्जी देखकर भी होती है. पॉजिटिव एनर्जी का मतलब आपका नजरिया अपने लाइफ, अपने गोल और अपने काम को लेकर कितना पॉजिटिव से है.
6. जॉब प्रोफाइल के बारे में पता रखें: कैंपस प्लेसमेंट में जाने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि आप कौन सी कंपनी के किस जॉब प्रोफाइल के लिए जा रहे हैं. जिस कंपनी के प्लेसमेंट में भाग लेने जा रहे हैं उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए. इससे न सिर्फ आपकी पॉजिटिव ईमेज बनेगी बल्कि नौकरी के प्रति आपकी रुचि दिखेगी.
7. अपने सब्जेक्ट की जानकारी रखें: अक्सर रिक्रूटर आपके फील्ड से सवाल करते हैं क्योंकि वे देखना चाहते हैं कि आपको अपने विषय की जानकारी है या नहीं. ऐसे में अगर आपको अपने सब्जेक्ट में किसी भी टॉपिक को लेकर कुछ कंफ्यूजन है तो उसके बारे में अच्छी तरह से पढ़ लें. खुद का कॉन्सेप्ट क्लीयर रहेगा तभी सामने वाले को समझा पाएंगे.
8. सीनियर से बात करें: कॉलेज के कैंपस प्लेसमेंट में सीनियर का रोल भी अहम होता है. अगर आपको जानना है कि पिछले सालों में कैसी कंपनी आई थी और क्या प्रश्न आमतौर पर पूछे जाते हैं तो ऐसे में सीनियर्स के टच में रहे. वे आपके लिए एक अच्छे गाइड साबित हो सकते हैं.
9. करंट अफेयर्स से अपडेटेड रहें: किसी भी नौकरी इंटरव्यू में करंट अफेयर्स से सवाल पूछा जाना आम बात है. आपके आस-पास में क्या हो रहा है, देश विदेश में क्या चल रहा है उसकी जानकारी रखना भी बहुत जरूरी है. इससे रिक्रूटर के सामने पॉजिटिव इंप्रेशन बनता है कि आप एक्टिव रहते हैं और अपने फील्ड के अलावा बाकी फील्ड्स की भी जानकारी रखना पसंद करते हैं.
10. कॉन्फिडेंट रहें: कॉन्फिडेंस सफलता दिलाने में मदद करता है. खुद को कॉन्फिडेंटली प्रजेंट करें और जो बोलें पूरे आत्मविश्वास से बोलें फिर देखिए आप कैसे अच्छी नौकरी नहीं पा सकेंगे.