इलाहाबाद के युवाओं को कम से 15 हजार नौकरियां मिलेंगीं. वे इसके लिए तैयार रहें. ये कहना है उत्तर प्रदेश सीड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन चेयरमैन उज्ज्वल रमन सिंह का. उन्होंने बुधवार को समाजवादी पार्टी की एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाते हुए लोगों को संबोधित करते हुए ये बात कही.
सिंह ने कहा कि जैसे ही तीन पॉवर प्रोजेक्टर और इंडस्ट्रीयल हब बनकर तैयार हो जाएंगे वैसे ही इलाहाबाद के युवाओं के लिए लगभग 15 हजार नौकरियां प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उपलब्ध होंगी. उन्होंने ये भी कहा कि यूपी की सरकार प्रदेश में लगभग पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई विकास के कार्य किए जा रहे हैं. खास तौर पर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि लोगों को रोजगार पाने के लिए ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े.