scorecardresearch
 

इलाहाबाद में युवाओं का इंतजार कर रही हैं 15,000 नौकरियां!

इलाहाबाद के युवाओं को कम से 15 हजार नौकरियां मिलेंगीं. वे इसके लिए तैयार रहें. ये कहना है उत्तर प्रदेश सीड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन चेयरमैन उज्ज्वल रमन सिंह का. उन्होंने बुधवार को समाजवादी पार्टी की एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाते हुए लोगों को संबोधित करते हुए ये बात कही.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इलाहाबाद के युवाओं को कम से 15 हजार नौकरियां मिलेंगीं. वे इसके लिए तैयार रहें. ये कहना है उत्तर प्रदेश सीड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन चेयरमैन उज्ज्वल रमन सिंह का. उन्होंने बुधवार को समाजवादी पार्टी की एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाते हुए लोगों को संबोधित करते हुए ये बात कही.

Advertisement

सिंह ने कहा कि जैसे ही तीन पॉवर प्रोजेक्टर और इंडस्ट्रीयल हब बनकर तैयार हो जाएंगे वैसे ही इलाहाबाद के युवाओं के लिए लगभग 15 हजार नौकरियां प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उपलब्ध होंगी. उन्होंने ये भी कहा कि यूपी की सरकार प्रदेश में लगभग पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई विकास के कार्य किए जा रहे हैं. खास तौर पर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि लोगों को रोजगार पाने के लिए ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Live TV

Advertisement
Advertisement