एयर इंडिया लिमिटेड ने हैंडीमैन, स्टोर एजेंट समेत कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. उम्मीदवार 13 और 14 अक्टूबर को वाक-इन इंटरव्यू के माध्यम से नौकरियां ले सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल-
कुल पद- 160
हैंडीमैन- 95
स्टोर एजेंट- 65
योग्यता-
कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. उसके अलावा हिंदी और अंग्रेजी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
उम्र सीमा-
सामान्य उम्मीदवार- 30 वर्ष
OBC उम्मीदवार- 33 वर्ष
SC/ST उम्मीदवार- 35 वर्ष
पे स्केल-
हैंडीमैन- 14,610
स्टोर एजेंट- 11,040
महत्वपूर्ण तारीख- अक्टूबर 13 और अक्टूबर 14