भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने इस बीच 294 इंजीनियर और टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. कैंडिडेट 16 अगस्त से 31 अगस्त के बीच वाक-इन इंटरव्यू के माध्यम से अप्लाई कर नौकरियां ले सकते हैं.
कुल पद- 294
ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग)- 18
टेक्निशियन अप्रेंटिस (डिप्लोमा धारक)- 276
योग्यता- ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग) पद के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यताप्राप्त संस्थान व विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट साल 2014/15/16 में इंजीनियरिंग पास हों.
टेक्निशियन अप्रेंटिस (डिप्लोमा धारक) पद के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यताप्राप्त संस्थान व विश्वविद्यालय से डिप्लोमा होना चाहिए. कैंडिडेट साल 2014/15/16 में इंजीनियरिंग पास हों.
सेलेक्शन प्रक्रिया- कैंडिडेट इंटरव्यू के आधार पर चुने जाएंगे.
कैसे करें अप्लाई- कैंडिडेट वाक-इन इंटरव्यू के लिए 'Bharat Heavy Electricals Limited, Electronics Division, Mysore Road, Bangalore' पते पर पहुंचें.
महत्वपूर्ण तारीख- वाक-इन की तारीख 16 अगस्त से 31 अगस्त.