scorecardresearch
 

BHEL में नौकरी के मौके, अप्लाई करें...

देश की बहुप्रतिष्ठित कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने 294 इंजीनियर और टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं. वाक-इन की तारीख 16 अगस्त से 31 अगस्त है.

Advertisement
X
BHEL
BHEL

Advertisement

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने इस बीच 294 इंजीनियर और टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. कैंडिडेट 16 अगस्त से 31 अगस्त के बीच वाक-इन इंटरव्यू के माध्यम से अप्लाई कर नौकरियां ले सकते हैं.

कुल पद- 294
ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग)- 18
टेक्निशियन अप्रेंटिस (डिप्लोमा धारक)- 276

योग्यता- ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग) पद के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यताप्राप्त संस्थान व विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट साल 2014/15/16 में इंजीनियरिंग पास हों.

टेक्निशियन अप्रेंटिस (डिप्लोमा धारक) पद के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यताप्राप्त संस्थान व विश्वविद्यालय से डिप्लोमा होना चाहिए. कैंडिडेट साल 2014/15/16 में इंजीनियरिंग पास हों.

सेलेक्शन प्रक्रिया- कैंडिडेट इंटरव्यू के आधार पर चुने जाएंगे.

कैसे करें अप्लाई- कैंडिडेट वाक-इन इंटरव्यू के लिए 'Bharat Heavy Electricals Limited, Electronics Division, Mysore Road, Bangalore' पते पर पहुंचें.

Advertisement

महत्वपूर्ण तारीख- वाक-इन की तारीख 16 अगस्त से 31 अगस्त.

Advertisement
Advertisement