दिल्ली कैंटोनमेंट के सेन्ट्रल ऑर्डिनेंस डिपो ने ग्रुप (सी) स्टोर सुपरवाइजर (मैटेरियल असिस्टेंट) समेत और कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट 27 अगस्त से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा सुदूर इलाकों में रहने वाले कैंडिडेट 3 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं.
कुल पद- 70
स्टोर सुपरवाइजर (मैटेरियल असिस्टेंट)- 1
लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)- 1
ट्रेड्समैन मेट (मजदूर)- 30
मल्टी-टास्किंग स्टाफ- 7
सिविलियन मोटर ड्राइवर- 1
शैक्षणिक योग्यता- कैंडिडेट किसी भी विषय से स्नातक हो या फिर मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमाधारक हो.
विशेष जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
उम्र सीमा-
जनरल- अधिकतम 25 वर्ष
ओबीसी- अधितम 28 वर्ष
एससी/एसटी- अधिकतम 30 वर्ष
विशेष रूप से सक्षम- 35 साल
कैसे करें अप्लाई- कैंडिडेट तयशुदा मानकों के हिसाब से The Commanding Officer, Central Ordinance Depot (COD), Delhi Cantonment- 110010 पते पर अपना आवेदन करें.
महत्वपूर्ण तारीख- आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तारीख 25 अगस्त, और सुदूर इलाकों के लिए 3 सितंबर