scorecardresearch
 

DRDO में टेक्नीशियन के 351 पद खाली, 10वीं पास हैं तो करें आवेदन

डिफेंस डेवेलपमेंट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) में टेक्‍नीशियन-ए ग्रुप के 351 पद खाली है. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून है. आज शाम पांच बजे तक यहां दी गई लिंक पर आवेदन करें.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

डिफेंस डेवेलपमेंट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) में टेक्‍नीशियन-ए ग्रुप के 351 पद खाली है. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून है. आज शाम पांच बजे तक यहां दी गई लिंक पर आवेदन करें.

इस परीक्षा से होगा सेलेक्शन:

कंप्‍यूटर आधारित(CBT) परीक्षा के जरिये इसमें सेलेक्शन लिया जाएगा. कुछ और मानदंड भी मांगे गए हैं.

ये कर सकते हैं आवेदन

टेक्नीशियन के इन पदों के लिए मिनियम योग्यता दसवीं पास मांगी गई है. किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ITI का सर्ट‍िफिकेट होने पर आवेदन कर सकेंगे. उम्‍मीदवार की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच मांगी गई है. विस्तृत जानकारी के लिए आधि‍कारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं. आवेदन के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस 100 रुपये रखी गई है.

ट्रेड टेस्ट भी होगा

इन पदों पर आवेदन करने वालों को पहले टीयर-1 परीक्षा देनी होगी जो पूरी तरह कंप्‍यूटर बेस्ड होगी. इसके बाद टीयर-2 परीक्षा ली जाएगी जिसमें ट्रेड टेस्‍ट शामिल है. टीयर-2 परीक्षा क्‍वालिफाइंग एग्‍जाम होगा. टीयर-1 में 50 सवाल होंगे, जो कुल 150 अंकों के होंगे. उम्‍मीदवारों को 120 मिनट का समय मिलेगा.

Advertisement

ऐसे इन 10 स्टेप्स में करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: यहां 'DRDO recruitment' लिंक पर क्‍ल‍िक करें.

स्टेप 3:  खुले नये पेज पर 'CEPTAM-09 Tech A' पर जाएं.

स्टेप 4: अब आप 'online application' लिंक पर क्‍ल‍िक करें.

स्टेप 5: यहां जाकर आप 'new registration' टैब प्रेस करें.

स्टेप 6: इसमें दिया गया विवरण भरें और submit करें.

स्टेप 7: दोबारा लॉग इन करने के लिये रजिस्‍ट्रेशन नंबर डालें.

स्टेप 8: अब देखकर सही से फॉर्म भरें.

स्टेप 9: यहां तय फार्मेट में अपने दस्‍तावेज अपलोड करें. स्टेप 10: सारा विवरण चेक करके फीस जमा करके सबमिट करें.

Advertisement
Advertisement