हरियाणा में जल्द ही अलग-अलग सरकारी विभागों में कई पदों पर भर्ती की तैयारी में है. इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.
राज्य के फाइनांस और रेवन्यू मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने कहा है कि राज्य के अलग-अलग विभागों में 80,000 से एक लाख खाली पदों की पहचान कर ली गई है. सरकार इन पदों पर जल्द ही भर्ती करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि इन पदों को ईमानदारी और पूरी पारदर्शिता के साथ भरा जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ भी गंभीरता से लड़ाई लड़ रही है. जल्द हमारी सरकारी के कार्यकाल में ही भ्रष्टाचार का पूरी तरह से खात्मा कर दिया जाएगा.