जनकल्याण सहकारी बैंक लिमिटेड में जूनियर क्लर्क पद पर वैकेंसी निकली हैं. इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक का प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट या बैंकिंग ऐंड इंश्योरेंस में ग्रेजुएट या 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. बैंकिंग में तीन सालों का अनुभव होना भी आवश्यक है. न्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है.
लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन/पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी होगा.
यूं करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल, 2014 है. आवेदन के लिए सभी उम्मीदवारों को 500 रुपये बतौर एप्लीकेशन फीस देने होंगे. राशि का भुगतान भी ऑनलाइन मोड से ही किया जाएगा. इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट http://jksbl.com/careers.htm पर जा सकते हैं.