मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, पटना में कई पदों पर 281 रिक्तियां निकली हैं. जिन पदों पर ये वैकेंसी निकली हैं वे हैं - ऑफिसर स्केल III- 1 पद, ऑफिसर स्केल II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर)-14, ऑफिसर स्केल I- 108 पद, ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) - 158.
योग्यता
वही उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने आईबीपीएस द्वारा सिंतबर-अक्टूबर 2013 में कराया गया आरआरबी - ऑनलाइन सीडब्ल्यूई क्वालिफाई कर रखा हो और 19 से ज्यादा स्कोर किया हो. एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए स्कोर में दो अंकों की छूट दी गई है यानी 17 वाला भी अप्लाई कर सकता है. उम्मीदवार का 10वीं तक हिंदी सब्जेक्ट पढ़ा होना अनिवार्य है.
उम्मीदवारों का चयन आईबीपीएस द्वारा सिंतबर-अक्टूबर 2013 में कराए गए आरआरबी - सीडब्ल्यूई II में परफॉरमेंस और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल, 2014 है. अधिक जानकारी के आप बैंक की वेबसाइट www.mbgbpatna.com
पर जा सकते हैं.