देश के प्रतिष्ठित बैंक दि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने क्लैरिकल ग्रेड में असिस्टेंट की 5092 वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 14 जून, 2014 तक इन रिक्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर/लद्दाख के लिए स्पेशल 125 वैकेंसी निकाली गई हैं.
योग्यता
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार किसी भी विषय से ग्रेजुएट हो. ऐसे छात्र जो कि फाइनल ईयर में हैं, वह भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई हैं. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 मई, 2014 से की जाएगी.
यूं करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवारों को खुद को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ( www.statebankofindia.com या www.sbi.co.in ) पर रजिस्टर करना होगा. एक बार ऑनलाइन रजिस्टर करने के बाद उम्मीदवारों को फीस का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 जून, 2014 है. जनरल और ओबसी कैटेरगी के उम्मीदवारों को बतौर एग्जामिनेशन फीस 450 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की वेबसाइट www.statebankofindia.com या www.sbi.co.in पर जा सकते हैं.