ग्रैजुएट्स के लिए दिल्ली पुलिस और सशस्त्र बलों में सब इंस्पेक्टर बनने का बढ़िया मौका. स्टाफ सेलेक्शन कमिशन ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में खाली पड़े सब-इंस्पेक्टर के पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली हैं. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब-इंस्पेक्टर के 2197 पद और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 131 पद हैं. इसके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में एएसआई के 564 पदों पर भी वैकेंसी निकली हैं. दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद के लिए जारी रिक्तियां सिर्फ पुरुष वर्ग के लिए निकली हैं.
योग्यता
आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित है. न्यूतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए. आयु में एससी-एसटी को 5 और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी गई है. आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 को से की जाएगी. सभी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है. लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप दिल्ली पुलिस के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो सिर्फ डिग्री होने से काम नहीं चलेगा, आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है.
सैलरी
सशस्त्र बलों में सब इंस्पेक्टर- 4200 रुपये के ग्रेड पे के साथ 9300-34800 का वेतनमान, पेय बैंड 2, ग्रुप बी, नॉन-गैजटेड, नॉन मिनिस्ट्रियल
दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर - 4200 रुपये के ग्रेड पे के साथ 9300-34800 का वेतनमान, पेय बैंड 2 में, ग्रुप सी
सीआईएसएफ में एएसआई- 2800 रुपये के ग्रेड पे के साथ 5200-20200 का वेतनमान, पेय बैंड 2 में, ग्रुप सी
सेलेक्शन के लिए परीक्षा के कई स्टेज तय किए गए हैं. पहले दो फेज में लिखित परीक्षा होगी. फिजिकल टेस्ट होगा. इसके बाद मेडिकल और इंटरव्यू होगा. पेपर-I की परीक्षा 22 जून, 2014 और पेपर-II की परीक्षा 21 सितंबर, 2014 को आयोजित की जाएगी.
कैसे करें आवेदन
आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड से भरे जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल, 2014 है. ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल, 2014 है. आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की वेबसाइट http://ssconline.nic.in/ पर जा सकते हैं. आवेदन शुल्क के तौर पर आवेदकों को 100 रुपये जमा कराने होंगे. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवार और महिलाओं को ये शुल्क नहीं देना होगा.