JPSC 7th-10th Main Exam 2022: झारखंड लोक सेवा आयोग JPSC ने के 7th-10th मेन एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा के प्रीलिम्स एग्जाम को लेकर लगातार विवाद रहा है. सदन से लेकर सड़क तक हंगामा होता रहा और प्रीलिम्स के रिजल्ट को रद्द करने की मांग समेत CBI जांच की मांग उठी. आरोप था कि एक ही कमरे में एक के पीछे बैठे 33 कैंडिडेट पास कर दिए गए थे. इसके अलावा, कट ऑफ जारी नहीं करने पर भी सवाल उठे थे.
परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर BJP ने शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा किया था और सदन वॉश आउट होता रहा था. सवाल ये भी उठा था कि कम अंक वाले पास और ज़्यादा अंक लेकर भी कैंडिडेट फेल कैसे हो गए. मामला झारखंड हाई कोर्ट तक पहुंचा, लेकिन कोर्ट ने परीक्षाओं पर रोक लगाने से मना कर दिया. लिहाज़ा JPSC ने अब मेन एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है.
झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया है. वहीं, आयोग ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 18 जनवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी दी है. आयोग ने कहा है कि उम्मीदवार अपनी डेट ऑफ बर्थ और प्रीलिम्स एग्जाम रोल नंबर दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा दो पाली में ली जाएगी. पहले पाली की परीक्षा 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ली जाएगी. मेन परीक्षा 28 जनवरी से 30 जनवरी तक जारी रहेगी. प्रत्येक पाली की परीक्षा 3 घंटे की होगी. इस मेन परीक्षा के लिए रांची में 14 से ज़्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें